रुडकी, मई 1 -- लक्ष्मी नारायण मंदिर में गुरुवार को स्थापना दिवस बड़े हर्षोल्लास एवं श्रद्धाभाव से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना एवं हवन के साथ किया गया। इसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लेकर पुण्य अर्जित किया। मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ मधु सिंह ने कहा कि लक्ष्मी नारायण मंदिर न केवल श्रद्धा और आस्था का प्रतीक है, बल्कि यह सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों का भी एक सशक्त केंद्र है। यहां का वातावरण आत्मिक शांति प्रदान करता है और इस मंदिर की ऐतिहासिकता रुड़की शहर की पहचान है। समिति अध्यक्ष सुभाष सरीन ने मंदिर की स्थापना से लेकर अब तक की यात्रा को साझा किया। इस दौरान स्थानीय कलाकारों के प्रस्तुत भजनों ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...