सहारनपुर, जुलाई 8 -- सहारनपुर। चंद्रनगर स्थित आचार्य अमित भारद्वाज के निवास पर गंगापुत्र लक्ष्मी नारायण त्रिदंडी स्वामी महाराज (बक्सर वाले) का आगमन हुआ। इस अवसर पर स्थानीय निवासियों ने पुष्पवर्षा कर उनका भावपूर्ण स्वागत किया और आरती कर आशीर्वाद स्वरूप प्रसाद प्राप्त किया। लक्ष्मी नारायण त्रिदंडी स्वामी महाराज ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी सनातनियों को आपसी एकता बनाए रखनी चाहिए और सभी त्योहारों को श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाना चाहिए। उन्होंने महाशिवरात्रि के अवसर पर निकलने वाली कांवड़ यात्रा का उल्लेख करते हुए कहा कि शिवभक्तों को पूरी आस्था और धूमधाम के साथ कांवड़ लेकर जाना चाहिए। जिस प्रकार परंपरागत रूप से त्योहार मनाए जाते हैं, उसी तरह मनाए जाएं। कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान डीजे पर नाचना, गाना और उल्लासपूर्वक चलना हमारी सांस...