मिर्जापुर, नवम्बर 5 -- मिर्जापुर। श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर बदलीघाट में कार्तिक पूर्णिमा देव दीपावाली के शुभ मुहूर्त में बुधवार मंदिर का जीर्णोद्धार एवं श्री लक्ष्मी नारायण जी की नई प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा सकुशल संपन्न हुआ। हैहयवंशीय कसेरा समाज ट्रस्ट (पंजी.) से संचालित मंदिर में पुरानी खंडित मूर्ति की विधिवत पूजा के पश्चात मां गंगा में विसर्जित किया गया। इसके बाद नई मूर्ति की विधिवत पूजन संस्कार विधि से प्राण प्रतिष्ठा हुई। कार्यक्रम संयोजक अतिन कसेरा ने बताया कि इसके पहले जीर्णोद्धार 60 वर्ष पूर्व किया गया था। यह मंगल महोत्सव आज के पीढ़ी को सौभाग्य प्राप्त हुआ। उक्त कार्यक्रम में ट्रस्ट अध्यक्ष विजय सिंह, प्रबंधक हरीशंकर कसेरा, उपप्रबंधक- रूपेश वर्मा, समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार कसेरा, ओम प्रकाश, विष्णु कसेरा, कार्यक्रम प्रभारी सीता...