बरेली, अप्रैल 9 -- लक्ष्मी नगर कॉलोनी में शराब की दुकान खुलने का विरोध तेज होता जा रहा है। मंगलवार को कालोनी के लोगों ने शराब की दुकान पर विरोध किया। आरोप है कि शराब की दुकान धार्मिक स्थल और शिक्षण संस्थानों के बहुत करीब है। बच्चों व महिलाओं की सुरक्षा के लिए खतरा बन सकती है। प्रदर्शनकारियों ने पिछले सप्ताह डीएम को भी पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...