मधुबनी, सितम्बर 21 -- मधुबनी । नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 40 के अंतर्गत आने वाली लक्ष्मी नगर कॉलोनी के लोग आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। नगर निगम में शामिल हुए दो वर्ष बीत चुके हैं, लेकिन कॉलोनी के हालात अब तक नहीं बदले हैं। लक्ष्मी नगर कॉलोनी में करीब दो हजार लोग रहते हैं। कॉलोनी में पक्की सड़क न होने के कारण आज भी लोग कीचड़ और गड्ढों से भरी पगडंडी जैसी गलियों से गुजरने को मजबूर हैं। बरसात के दिनों में हालात और भी खराब गए है। घरों के आगे घुटनों तक पानी जमा है। लोग इस पानी को पार कर अपने जरूरी कार्यों के लिए बाहर निकल पाते हैं। इससे न केवल आवागमन बाधित होता है बल्कि बच्चों और बुजुर्गों के लिए स्वास्थ्य संबंधी खतरे भी बढ़ जाते हैं। पक्की सड़क व नाले का अभाव: यहां की सबसे बड़ी समस्या है पक्की सड़क और नाला निर्माण का अभाव। कॉलोनी ...