धनबाद, जनवरी 13 -- झरिया। झरिया लाल बाजार स्थित लक्ष्मी देवी सरस्वती शिशु मंदिर में सोमवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई गई। प्रधानाध्यापक गौतम बनर्जी ने स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। कहा कि स्वामी विवेकानंद ने शिकागो में आयोजित धर्म सम्मेलन में अपने तर्कों से पूरे विश्व के धर्मगुरुओं को आश्चर्य चकित कर दिया था। मंच संचालन सोमनाथ ने किया। मौके पर संपा चट्टचार्या, सीमा पांडेय, अभय सिंह, सुरेश सिंह, भगवान साहू, आनंद, नीतू, अनामिका, इंदू, आरती, संजय, कविता आदि मौजूद थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...