पीलीभीत, सितम्बर 27 -- बीसलपुर। एसआरएम इंटर कालेज में सुरक्षा सम्मान एवं स्वाविलंबन के लिए मिशन शक्ति 5.0 विशेष अभियान के अन्तर्गत कक्षा 9 की छात्रा लक्ष्मी देवी को एक दिन के लिए प्रधानाचार्य पद पर आसीन किया गया। लक्ष्मी देवी ने अपने दायित्व का पूरी गंभीरता से निर्वाहन किया। उन्होंने प्रधानाचार्य के दफ्तर में बैठक शिक्षक, कर्मचारी उपस्थिति पत्रिका का निरीक्षण किया। शिक्षकों से पंजीकरण तथा छात्रवृत्ति आदि की जानकारी ली। कक्षबार छात्रों से जानकारी प्राप्त की। अध्यापकों को सुझाव भी दिए। इस मौके पर प्रधानाचार्य राजेश गंगवार, ओमपाल गंगवार, महिपाल सिंह सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...