हापुड़, मई 2 -- गांव पीरनगर सुदना निवासी स्वर्गीय मंगत सिंह त्यागी की पौत्री लक्ष्मी त्यागी ने नेट जेआरएफ की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। उन्होंने जेआरएफ जंतु विज्ञान विषय से किया है। जेआरएफ परीक्षा उत्तीर्ण करने पर परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई। लक्ष्मी त्यागी काफी होनहार छात्रा है। उन्होंने एसएसवी पीजी कॉलेज से जंतु विज्ञान विषय से एमएससी की है। लक्ष्मी ने इस वर्ष आईसीएमआर के अंतर्गत जूनियर साइंटिस्ट की परीक्षा भी पास कर ली है। एसएससी द्वारा आयोजित ग्रेड बी अधिकारी की परीक्षा भी उत्तीर्ण कर ली है। लक्ष्मी त्यागी ने बताया कि उसका सपना आईआईटी से पीएचडी करना है। उन्होंने यह सफलता कड़ी मेहनत करके प्राप्त की है। बेटी की सफलता पर माता कमला त्यागी एवं भाई शांतनु त्यागी काफी खुश हैं। एसएसवी कॉलेज के जंतु विभाग विभाग के प्रो.डॉ लक्ष्मण गौतम, डॉ....