मुजफ्फरपुर, मई 4 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। लक्ष्मी चौक से मरीन ड्राइव जाने वाली सड़क के मुहाने पर शनिवार की शाम करीब सवा चार बजे एक मालवाहक ऑटो पलट गया। इस घटना में कई राहगीर और दुकानदार बाल-बाल बचे गए। चालक ऑटो में ही फंस गया, जिसे काफी मशक्कत के बाद निकाला गया। फिर ऑटो पर लदा सामान उतारकर ऑटो को सीधा किया गया। दरअसल, लक्ष्मी चौक-मरीन ड्राइव मुहाने पर नवनिर्मित कल्वर्ट के ऊपर वीयरिंग कोट की ढलाई को लेकर बंद रास्ता शनिवार को खोला गया। हालांकि, सड़क पर ही मिट्टी का ढेर रहने से रास्ता खतरनाक बना है। बताया गया कि मालवाहक ऑटो एमआईटी रोड से आ रहा था। शहर में जाने के लिए वह मरीन ड्राइव रोड में घुसा। इसी बीच टर्निंग पर मिट्टी के ढेर के कारण अनियंत्रित होकर ऑटो पलट गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि चालक को उधर से नहीं जाने का इशारा किया ...