मुजफ्फरपुर, सितम्बर 18 -- -जाम में फंसे लोगों के छूटे पसीने, हालात संभालने को सिर्फ एक जवान -साइकिल या पैदल राहगीरों का भी आगे बढ़ना मुश्किल -चार घंटे से अधिक समय तक रही समस्या -पूर्व मेयर ने ब्रह्मपुरा थाने की भूमिका पर उठाए सवाल मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता लक्ष्मी चौक पर गुरुवार की देर शाम ट्रैफिक ठहर गई। 'महाजाम में हजारों शहरवासी हलकान हुए। चौराहे के चारों तरफ सड़कों पर वाहनों की कतारें लगी थी। करीब एक किलोमीटर के दायरे में ब्रह्मपुरा थाना/नाका से लेकर लक्ष्मी चौक होते हुए बैरिया गोलंबर तक सड़क का दोनों फ्लैंक वाहनों से ठसाठस भरा था। चौक से जुड़े मरीन ड्राइव रोड और पुलिस लाइन रोड में लंबी दूरी तक जाम लगा था। दोपहिया-तिपहिया वाहनों की बात छोड़िए साइकिल सवार या पैदल राहगीर तक आगे नहीं बढ़ पा रहे थे। वाहनों को सरकने के लिए भी लंबा इंतजार ...