मुजफ्फरपुर, फरवरी 1 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। नगर निगम के अधिकारियों ने शुक्रवार की दोपहर लक्ष्मी चौक के पास वेंडिंग जोन का स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान उपनगर आयुक्त रविशंकर प्रसाद ने संबंधित एरिया की साफ-सफाई का निर्देश सर्किल इंस्पेक्टर को दिया। साथ ही, जल्दी वेंडिंग जोन में फुटपाथी दुकानदारों को शिफ्ट करने की बात कही। निरीक्षण के दौरान सिटी मैनेजर विष्णु प्रभाकर लाल, सफाई प्रभारी कमल किशोर, डे-एनयूएलएम शाखा के विमल कुमार, टाउन वेंडिंग कमेटी के सदस्य सुरेश कुमार व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इससे पूर्व पिछले सप्ताह नगर निगम के स्तर से माइकिंग के जरिए फुटपाथी दुकानों को वेडिंग जोन में जाने के लिए कहा गया था। फिलहाल वेंडिंग जोन इलाके में कनकलता देवी समेत दर्जनभर वेंडरों ने दुकान खोली है या सामान आदि रख दिए हैं। सफाई व अन्य कार्य पूरा होन...