मुजफ्फरपुर, मई 25 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। लक्ष्मी चौक के मरीन ड्राइव मुहाने पर नवनिर्मित कल्वर्ट पर रखा एक स्लैब टूट जाने से खतरनाक स्थिति उत्पन्न हो गई है। किसी वाहन के दबाव से स्लैब टूटने की आशंका है। मौके पर पूर्व मेयर सुरेश कुमार ने आरोप लगाया कि कल्वर्ट निर्माण में हुई गड़बड़ी से यह स्थिति बनी है। कल्वर्ट लंबा बनाना था, पर स्मार्ट सिटी ने तोड़कर उसे छोटा बना दिया। साथ ही दोनों तरफ नाले पर स्लैब रख दिए गए। निर्माण सामग्री व काम की गुणवत्ता खराब है। पूर्व मेयर ने नगर आयुक्त से स्मार्ट सिटी की एजेंसियों द्वारा शहर के अन्य इलाके में नालों पर रखे गए सभी स्लैब की गुणवत्ता की जांच निगम के इंजीनियर से कराने की मांग है। साथ ही इस संबंध में नगर विकास व आवास मंत्री के यहां शिकायत दर्ज कराने की भी बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...