आजमगढ़, अक्टूबर 19 -- सरायमीर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के शेरवां (पुरवा) गांव में शनिवार को लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। एक पक्ष के लोग लाठी-डंडे के साथ मौके पर पहुंचकर विरोध करने लगे। दूसरे पक्ष के लोग दीपावली पर प्रतिमा स्थापित करने की मांग पर अड़े रहे। विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाठियां भांजकर दोनों पक्ष को हटाया। तनाव को देखते हुए एसडीएम निजामबाद और सीओ फूलपुर भी मौके पर पहुंचे। दोनों पक्षों को किसी तरह समझा-बुझाकर शांत कराया। देर शाम प्रतिमा स्थापित करने पर सहमति बनी। सरायमीर थाना क्षेत्र के शेरवां (पुरवा) गांव में शनिवार को लक्ष्मी-गणेश प्रतिमा स्थापित करने के लिए एक पक्ष के लोग टेंट लगा रहे थे। इस पर दूसरे पक्ष की महिलाएं और बच्चे विरोध प्रदर्शन करते हुए धरने पर बैठ गए। विवाद की ...