सीतापुर, अप्रैल 27 -- बहादुरगंज। ग्राम शमशेर नगर में श्रीमद्भागवत महापुराण कथा और प्रवचन के चतुर्थ दिवस कथा व्यास आचार्य शैलेश तिवारी ने कहा कि अगर अच्छी संतान को जन्म देना है तो हिरना कश्यप की पत्नी कयाधु की तरह तैयारी करें। गजेंद्र मोक्ष की कथा सुनाते हुए श्री व्यास ने कहा कि जब कोई अच्छा कार्य करने जाओ तो बुरे आदमी का सहयोग अवश्य लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि लक्ष्मी किसी अनुचित आदमी के यहां नहीं रहती है जो राम की कथा में ताली नहीं बजाएगा वह अगले जन्म में घर-घर जाकर ताली बजाएगा। इस मौके पर आयोजक डॉक्टर गंगा प्रसाद शर्मा आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...