दरभंगा, सितम्बर 17 -- दरभंगा। विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के लक्ष्मीसागर मोहल्ले में 11 साल पूर्व हुई युवती की हत्या के मामले में फरार दो आरोपितों के घर मंगलवार को पुलिस ने फरारी का इश्तेहार चिपकाया। अनुसंधानक एसआई अशोक कुमार ने आरोपितों अमित पासवान की पत्नी पूजा देवी एवं जीतू उर्फ जितेंद्र पासवान के घरों पर इश्तेहार चिपकाया। उन लोगों के जल्द हाजिर नहीं होने पर उनके घरों की कुर्की की जाएगी। ज्ञात हो कि लक्ष्मीसागर विद्यापति चौक निवासी देव यादव की 14 वर्षीया पुत्री अनू को मामूली विवाद में चार लोगों ने मारपीट करते हुए किरासन छिड़ककर जला दिया था। इलाज के क्रम में अनु की मौत हो गई थी। घटना को लेकर पूजा देवी, जितेंद्र पासवान, उसके भाई धर्मेंद्र पासवान तथा लीला देवी को आरोपी बनाया गया था। दो लोग जेल भेजे जा चुके हैं। शेष दोनों आरोपी 11 वर्ष से फर...