दरभंगा, मई 9 -- दरभंगा। विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के लक्ष्मीसागर मोहल्ले के एक निजी विद्यालय के पास बुधवार को एक युवक को गोली मारकर घायल करने के मामले में चार नामजदों सहित पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज हुई है। घायल युवक लक्ष्मीसागर गैस गोदाम मोहल्ला निवासी राजेश पासवान के पुत्र शिवम कुमार के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। प्राथमिकी में लक्ष्मीसागर निवासी अनु कुमार, मुरारी महतो, सदर थाना क्षेत्र के पासवान चौक निवासी बादल कुमार एवं गोलू कुमार तथा एक अज्ञात युवक को आरोपित किया गया है। घटना के बाद से पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। एक आरोपित मुरारी महतो को पुलिस ने गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया। शेष आरोपित घर से फरार हैं। मुरारी की गिरफ्तारी की पुष्टि सर्किल इंस्पेक्टर सह प्रभारी थानाध्यक्ष प्रष...