मेरठ, दिसम्बर 12 -- डीएम डा.वीके सिंह ने कहा है उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मीबाई सम्मान कोष योजना में पात्रों को अवश्य लाभ मिले। गुरुवार को विकास भवन सभागार में डीएम की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मीबाई सम्मान कोष योजना के तहत जिला संचालन समिति की बैठक हुई। कुल 29 प्रकरणों पर विमर्श किया गया, जिनमें से छह में एफआईआर चार्जशीट, मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर पीड़ितों को क्षतिपूर्ति की अस्वीकृति जिला संचालन समिति द्वारा प्रदान की गई। तीन प्रकरणों में एफएसएल रिपोर्ट, मेडिकल रिपोर्ट, आरोप पत्र व एफआईआर पर विचार विमर्श के बाद स्वीकृत कर दिया गया। 37 प्रकरणों में एफएसएल रिपोर्ट प्राप्त करने को निदेशक विधि विज्ञान प्रयोगशाला उत्तर प्रदेश लखनऊ से पत्राचार कर व व्यक्तिगत रूप से संपर्क करने के निर्देश दिए गए। उक्त प्रकरणों को अगली बैठक में प्रस्तुत क...