अलीगढ़, दिसम्बर 11 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। शहर के प्रमुख लक्ष्मीबाई मार्ग पर जापान हाउस को जाने वाले रास्ते पर हुआ गड्ढ़ा लोगों को दर्द दे रहा है। गड्ढ़े में पानी भर जाने से आए दिन लोग उसमें गिर रहे हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार बीते ही इस मार्ग पर सीसी सड़क का निर्माण हुआ है लेकिन कार्यदायी संस्था ने गड्ढ़ा नहीं भरवाया। जापान हाउस को जाने वाला रास्ता मैरिस रोड से जुड़ता है। इस मार्ग से दिनभर लोगों की आवाजाही रहती है। मुख्य मार्ग के बीच ही गड्ढ़ा हो जाने से नाली का पानी भर जाता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि नाले के गंदे पानी में लगभग रोजाना ही लोग गिर रहे हैं। कार सवार लोग तो यहां से सुरक्षित निकल जाते हैं लेकिन बाइक सवार व पैदल जाने वालों को लोगों को अधिक परेशानी होती है। नगर निगम में शिकायत करने के बाद भी गड्ढ़ा नहीं भरा जा सका है। ...