भभुआ, नवम्बर 19 -- प्रतियोगिता के दौरान बच्चों में दिखा जोश और उत्साह पूर्ण माहौल समाजसेवी और शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं का किया उत्साह वर्धन (युवा पेज) भभुआ, नगर संवाददाता। रानी लक्ष्मीबाई जयंती पर शहर के नगरपालिका मध्य विद्यालय परिसर में बुधवार को कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित हुई। कार्यक्रम की शुरुआत वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। खेल का उद्देश्य बच्चों में साहस, नेतृत्व और टीम भावना को जगाना था। कबड्डी प्रतियोगिता वर्ग 4 और 5 के विद्यार्थियों के बीच आयोजित की गई, जिसमें दोनों टीमों ने उल्लेखनीय ऊर्जा और कौशल का प्रदर्शन किया। खेल के दौरान दर्शक दीर्घा में बैठे विद्यार्थी और शिक्षक खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते रहे। खिलाड़ियों ने रानी लक्ष्मीबाई के अदम्य साहस और वीरता से प्रेरणा लेते हुए शानदार संघर्ष भावना...