जमुई, सितम्बर 10 -- लक्ष्मीपुर, निज संवाददाता लक्ष्मीपुर प्रखंड के चर्चित पतेस जंगल में गला रेता अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।घटना की सूचना पर लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष आलोक कुमार और मोहनपुर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश दूबे घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई।घटनास्थल मोहनपुर थानाक्षेत्र का बताया जाता है।जो प्रखंड के काला पंचायत स्थित है।कयास लगाया जा रहा है कि हत्यारों ने युवक की हत्या दूसरे जगह कर शव को ठिकाने लगाने के लिए पतेस जंगल के नाले में फेंक कर सूखे पत्ता से ढंक दिया।जो पतेस नाथ शिव मंदिर जाने वाले व्यस्त सड़क के किनारे पड़ता है।सूचना के बाद जमुई से एफ एस एल की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया।जांच के दौरान मृत युवक के पेंट के पैकेट से एक चश्मा,लगभग चार सौ रुपया पाया गया साथ ही शव के समीप हेक्सा ब्लेड...