कटिहार, जून 30 -- सेमापुर, संवाद सूत्र श्री गुरु तेग बहादुर ऐतिहासिक गुरुद्वारा लक्ष्मीपुर के प्रबंधक कमेटी के चुनाव के पश्चात रविवार को सभी सदस्यों को गुरु महाराज के समीप हेड ग्रंथि जीवन सिंह के द्वारा अरदास कर सभी सदस्यों को शपथ ग्रहण दिलवाया गया। इस दौरान बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग पटना के उपाध्यक्ष लखविंदर सिंह एवं अन्य कई गुरुद्वारा के प्रधान एवं सचिव पहुंचे हुए थे। बता दे गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव को लेकर विभिन्न पदों के लिए नामांकन किया गया था जिसमें सिख समाज के लोगों के द्वारा सदस्यों को चुना गया। इसके उपरांत प्रधान पद के लिए सरदार गुरविंदर सिंह डब्बू, मीत प्रधान भगत सिंह, कनीय मीत प्रधान परमजीत सिंह, महासचिव वीरेंद्र सिंह, सचिव गुलविंदर सिंह,उप सचिव धनवीर सिंह, कोषाध्यक्ष रणजीत सिंह, सदस्य हरजीत सिंह, अमरजीत सिंह, प्रतिप...