जमुई, जुलाई 31 -- लक्ष्मीपुर । निज संवाददाता मनरेगा भवन का आधारशिला मेरे शुरू के कार्यकाल में रखा गया था। जब झाझा विधानसभा में लक्ष्मीपुर को शामिल किया गया था।आज मुझे खुशी है कि नवनिर्मित मनरेगा कार्यालय भवन का उदघाटन मेरे कार्यकाल और मेरे द्वारा किया जा रहा है। इसके लिए वर्तमान कार्यक्रम पदाधिकारी कौशलेंद्र कुमार प्रशंसा और बधाई के पात्र हैं। लक्ष्मीपुर में विकास कार्य जारी है,आगे भी जारी रहेगा। उक्त बातें झाझा के जदयू विधायक सह पूर्व मंत्री दामोदर रावत ने लक्ष्मीपुर में एक कार्यक्रम के दौरान संबोधित करते हुए कहा मौका था लक्ष्मीपुर के नवनिर्मित मनरेगा कार्यालय भवन के उदघाटन का। पूर्व मंत्री श्री रावत ने कहा कि में आने की स्थिति में नहीं था। डाक्टर ने कुछ दिनों के लिए स्थाई आराम का सलाह दिए। लेकिन कार्यक्रम पदाधिकारी श्री कुमार और लक्ष्मी...