महाराजगंज, अप्रैल 21 -- लक्ष्मीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। शासन के निर्देशानुसार 8 अप्रैल से 8 मई तक चलाए जा रहे वन एवं वन्य जीव सुरक्षा अभियान के तहत रविवार को लक्ष्मीपुर क्षेत्र में वन विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई। इस अभियान के अंतर्गत वनमार्ग भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाया गया। विभागीय टीम की इस सख्त कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया है। चार लोगों ने तत्काल अतिक्रमण हटा लिया, जबकि करीब 20 लोगों को अल्टीमेटम देते हुए अतिक्रमण हटाने का एक सप्ताह का समय दिया गया है। इस कार्रवाई में एसडीओ वन सुरक्षा अधिकारी मोहन सिंह, वनक्षेत्राधिकारी वेदप्रकाश शर्मा लक्ष्मीपुर तथा स्टाफ की टीम ने क्षेत्र के हथियागढ़, कोल्हुआ, एकमा डिपो में अतिक्रमण स्थलों पर पहुंचकर अवैध कब्जों को हटाया। अधिकारियों ने स्पष्ट रूप से कहा कि यदि निर्धारित समय सीमा के...