दरभंगा, जुलाई 29 -- दरभंगा। बहेड़ा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर में दो दिन पहले बाइक की ठोकर से गंभीर रूप से जख्मी हुए कुशेश्वर पंडित के पुत्र तेज नारायण पंडित (44) की मौत हो गई। बेहतर इलाज के लिए उन्हें डीएमसीएच से पटना रेफर किया गया। पटना जाने के क्रम में उन्होंने एंबुलेंस में दम तोड़ दिया। पुलिस ने सोमवार को डीएमसीएच में शव का पोस्टमार्टम करा उसे परिजनों को सौंप दिया। मृतक के भतीजे संतोष कुमार ने बताया कि गत शनिवार की सुबह उनके चाचा गांव में ही सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान वे एक बाइक की चपेट में आ गए थे। आनन-फानन में इलाज के लिए उन्हें बेनीपुर अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया था। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें डीएमसीएच रेफर कर दिया था। डीएमसीएच से उन्हें पटना रेफर कर दिया गया था। पटना के रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया।

हि...