जमुई, जून 14 -- लक्ष्मीपुर । निज संवाददाता लक्ष्मीपुर जमुई जिला का सबसे पुराना प्रखंड है। जिसे खंडित करते हुए दो अलग प्रखंड प्रखंड बनाया गया। जो बरहट और गिद्धौर प्रखंड के नाम से जाना जाता है। क्षेत्रीय नेताओं ने विकास के नाम पर लक्ष्मीपुर प्रखंड का शोषण किया। लेकिन बदले में लक्ष्मीपुर को आज की तिथि में कुछ मिला नहीं। उदाहरण के रूप में देखें तो लक्ष्मीपुर में पार्क की कोई व्यवस्था नहीं है। जिससे बच्चों और बुजुर्गों को काफी परेशानी होती है। पार्क नहीं रहने से बुजुर्ग सड़क किनारे रुख करते हैं। बुजुर्गों में पुरुष के साथ महिलाएं भी शामिल रहती है। जो जोखिम भरा होने के साथ हादसे की आशंका बनी रहती है। बच्चे लोग खेत खलिहानों में अपना घूमने और खेलने का जगह बनाते हैं। वैसे लक्ष्मीपुर चौंक पर चिल्ड्रन पार्क के लिए वर्षों पूर्व से स्थल चिन्हित है, जो ...