बेगुसराय, अगस्त 6 -- गढ़पुरा। प्रखंड के लक्ष्मीपुर-बेजहा गांव में छह दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेला को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। यहां प्रतिवर्ष भव्य मेले का आयोजन किया जाता है। 16 से 21 अगस्त तक यहां श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मेला का आयोजन होगा। मेला में वृंदावन और मथुरा से कलाकार को बुलाया गया है जो प्रतिदिन रात में अपनी अनुपम प्रस्तुति देंगे। पूजा-पाठ और भजन कीर्तन से कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। यहां 18 फीट ऊंची भगवान श्रीकृष्ण की आदमकद प्रतिमा स्थापित है। इसके अलावा परिसर में अन्य देवी-देवताओं का भी मंदिर है। कृष्णाष्टमी के दौरान परिसर के इर्द-गिर्द दुकानें सजाई जाती हैं। मेला के दौरान दूर-दूर से लोग भगवान के दर्शन-पूजन के लिए यहां पहुंचते हैं। कार्यक्रम के आखिरी दिन लड्डू गोपाल की छठी के साथ इस मेले का समापन होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...