महाराजगंज, नवम्बर 4 -- लक्ष्मीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के लक्ष्मीपुर के ग्राम पैसिया ललाइन में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ। जिलाध्यक्ष विजय सिंह एडवोकेट की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं को दो दिन के अन्दर बीएलए-2 की नियुक्ति पूरी करने को कहा गया। मुख्य अतिथि पूर्व सांसद जितेन्द्र सिंह ने कहा कि इस अभियान में सभी को पूरी ताकत से जुटना चाहिए। कहा कि भाजपा सरकार विपक्ष को कमजोर करने का प्रयास कर रही है। ऐसे में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को वोटर बनाओ अभियान को मजबूती से आगे बढ़ाना होगा। पूर्व प्रदेश महासचिव त्रिभुवन मिश्रा, सदामोहन उपाध्याय, झिनकू चौधरी ने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देते हुए कहा कि महराजगंज कांग्रेस सही दिशा में आगे बढ़ रह...