मोतिहारी, दिसम्बर 11 -- तुरकौलिया। रघुनाथपुर नगर निगम क्षेत्र के मेसर्स ओमीनोर एग्रो इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमटेड लक्ष्मीपुर, तुरकौलिया के संचालक तारकेश्वर प्रसाद पर करीब 1.74 करोड़ रुपया सरकारी राशि के गबन का आरोप है। मामले में राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक, मोतिहारी ने रघुनाथपुर थाना में आवेदन देकर एफआईआर दर्ज करायी है। बताया जाता है कि खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में जिले के नौ पैक्स ने किसानों द्वारा खरीदी गयी करीब 2441 क्विंटल धान मेसर्स ओमीनोर एग्रो इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमटेड लक्ष्मीपुर तुरकौलिया को आपूर्ति किया था। धान आपूर्ति करने वाले पैक्स में संग्रामपुर ब्लॉक के नार्थ मधुबनी, बारियारिया टोला राजपुर, हरसिद्धि ब्लॉक के गायघाट, तेतरिया के घेघवा, मेघूआ, नरहा पानापुर, मधुबन का तालीमपुर व केसरिया ब्लॉक का हुसैनी नार्थ पैक्स शामिल है। पैक...