बांका, अक्टूबर 6 -- बांका, एक संवाददाता। डेढ़ वर्ष पूर्व प्रखंड क्षेत्र के बेहरा पंचायत के लक्ष्मीपुर से भेलाई तक जाने वाली सड़क का निर्माण कराया गया था। लेकिन इतने कम समय में ही सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। बीच-बीच में मरम्मती का कार्य भी हुआ था, परंतु वर्तमान में सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं, जिनमें पानी भर जाने से वाहनों का आवागमन खतरनाक हो गया है। बरसात के दिनों में स्थिति और भी खराब हो जाती है। गड्ढों में पानी भरने से वाहन चालक सड़क की वास्तविक स्थिति का अनुमान नहीं लगा पाते और आए दिन छोटी-मोटी दुर्घटनाएं होती रहती हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि निर्माण कार्य मानक के अनुसार किया गया होता तो सड़क इतनी जल्दी खराब नहीं होती। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जनप्रतिनिधि इस सड़क की ओर उदासीन हैं। उनका कहना है कि संवेदक की लापरवाही औ...