देवघर, जून 12 -- देवघर, प्रतिनिधि नगर के लक्ष्मीपुर चौक से शिवगंगा को जोड़ने वाले लक्ष्मी चरण द्वारी पथ अवस्थित बंबई बाजार में मंगलवार दोपहर करीब 3:40 बजे अचानक लगी भीषण आग मामले की जांच करने बुधवार को अग्निशमन पदाधिकारी गोपाल प्रसाद यादव मौके पर पहुंचे। पीड़ित दुकानदारों से मामले के बारे में जानकारी प्राप्त की। हादसे में लगभग 40-50 लाख रुपए से अधिक की संपत्ति जलकर खाक होने की जानकारी दी। हालांकि आग लगने की वजह का स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है, परंतु स्थानीय लोगों का मानना है कि शॉर्ट-सर्किट से आग लगी। अग्निशमन टीम ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ितों को आवेदन देकर मुआवजे की प्रक्रिया पूरी करने कहा गया है। श्रावणी मेला से पहले टूटी दुकानदारों की उम्मीद : आग से प्रभावित दुकानदारों में अधिकांश सीमावर्ती राज्य बिहार के विभिन्न जिलों...