महाराजगंज, जून 23 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मीपुर खुर्द गांव में तस्करी की सूचना पर कस्टम इंस्पेक्टर विवेक सिंह व चौकी इंचार्ज नवनीत नागर के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी की। इस दौरान एक मकान में बने गोदाम से 70 बोरी अवैध चीनी बरामद हुई। मौके पर गोदाम से संबंधित कोई वैध दस्तावेज या परिवहन कागजात प्रस्तुत नहीं किया जा सका। बरामद अवैध चीनी को कार्रवाई के लिए निचलौल कस्टम को सुपुर्द किया गया है। कस्टम इंस्पेक्टर विवेक सिंह ने बताया कि सूचना मिली कि गांव में अवैध रूप से चीनी भंडारण कर नेपाल भेजने की तैयारी की जा रही है। इस पर संयुक्त टीम द्वारा छापेमारी कर अवैध भंडारण की गई 70 बोरी चीनी बरामद की गई। इस दौरान इंस्पेक्टर सितेश यादव, सुबोध चौधरी, हेड का. उदयभान यादव, का. भीम गौड़, कवि, दीपक और धर्मेंद्र सिंह शा...