बेगुसराय, दिसम्बर 5 -- गढ़पुरा, एक संवाददाता। प्रखंड की रजौड़ पंचायत स्थित लक्ष्मीपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय इन दिनों कई गंभीर समस्याओं से जूझ रहा है। कक्षा एक से आठ तक की पढ़ाई वाले इस विद्यालय में कुल तीन शिक्षक कार्यरत हैं जिसमें दो महिला शिक्षिका एवं एक प्रभारी प्रधानाध्यापक हैं। प्रभारी प्रधानाध्यापक जयराम यादव ने बताया कि शिक्षकों की कमी के कारण सभी विषयों की पढ़ाई ठीक ढंग से नहीं हो पा रही है। एक ही शिक्षक को कई-कई कक्षाओं को संभालना पड़ता है जिससे शिक्षण स्तर पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। शिक्षकों की कमी के साथ-साथ विद्यालय में भौतिक संसाधनों की भी भारी किल्लत है। इतना ही नहीं, विद्यालय में कार्यरत दो महिला शिक्षिकाजब महीने में दो दिनों की विशेष अवकाश पर होती है तब विद्यालय के छात्र-छात्राओं का पढ़ना और भी मुश्किल हो जाता है। चू...