शामली, दिसम्बर 21 -- रविवार की तडके एक गन्ने से ओवरलोड भरा ट्रक लक्ष्मीपुरा गांव मे पलट गया। जिसके कारण एक हाईटेंशन लाइन का पोल टूट गया लेकिन कोई जनहानि नही हो सकी। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। विद्युत विभाग के अधिकारियों ने नुकसान का आंकलन कर पुलिस को लापरवाह ट्रक चालक की शिकायत की है। चौसाना की सडको पर ओवरलोड वाहनों की बेपरवाही साफ दिखाई देती है। मुख्य बाजार मे घंटो घंटो का जाम लोगो के लिए सिरदर्द बना हुआ है। रविवार तडके करीब चार बजे एक गन्ने से भरा ओवरलोड ट्रक अनियंत्रित होकर सडक पर जा गिरा और विद्युत पोल को भी तोड दिया गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। गनीमत रही कि कोई जनहानि नही हो सकी। ग्रामीणों ने हादसे की सूचना पुलिस व विद्युत विभाग के अधिकारियों की दी। जिस कारण चालक तो मोके से फरार हो गया। वही विद्युत विभाग के अध...