अररिया, मई 18 -- हरिरा व सौरगांव में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी सिकटिया, जागीर परासी, व लैलोखर में पंचायत भवन पिलिंथ तक पूर्ण तीन पंचायत क्रमश: कुआड़ी, पहुंसी व डुमरिया में भूमि का चयन कर हुआ टेंडर कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि पंचायती राज व्यवस्था एवं सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में निवास कर रहे लोगों की समस्याओं का निदान के लिए सरकार द्वारा प्रत्येक पंचायतों में पंचायत सरकार भवन निर्माण किया जाना है। आम लोगों को प्रखंड सह अंचल कार्यालय का चक्कर नहीं लगाने पड़े इसके लिए एक ही छत के नीचे पंचायत के सारे कार्यो का निष्पादन हो। लेकिन पंचायती राज व्यस्था लागू होने के कई वर्षो बाद भी सरकार के द्वारा सार्थक पहल नहीं किए जाने के कारण अधिकांश पंचातयों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण संभव नहीं हो सका है। इस कारण लोगों के कार्य प्र...