सहरसा, जनवरी 15 -- कहरा, एक संवाददाता। बनगांव नगर पंचायत के म्युरी खाँ आड़ ( दरवाजा ) के समीप से धेमरा नदी के लक्ष्मीनिया घाट तक जाने बाली मार्ग में सड़क के अभाव में उपयोग नहीं किए जाने के कारण जंगल में दब कर रह गया लाखों की राशि से निर्मित पुल। जानकारी के अनुसार इस मार्ग में गाँव से लक्ष्मीनियां घाट तक सड़क निर्माण करवाए जाने को लेकर एक दशक पूर्व यहां लाखों की राशि से दो स्पेन का पुल बनवाया गया था। भरना बहियार स्थित इस मार्ग में में करीब 3-4 सौ फीट की लम्बाई में सड़क पर गढ़ा में मिट्टी भराई किया जाना है। एक वर्ष पूर्व ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा इस पथ में मिट्टी भराई कर लक्ष्मीनियां घाट के बदले सिर्फ नासी तक सड़क निर्माण करवाया गया। परिणामस्वरूप लाखों की सरकारी राशि व्यय किए जाने के बावजूद भी बारिश के मौसम में इस रास्ते आवागमन करने बालों को चार...