सहरसा, जुलाई 1 -- सिमरी बख्तियारपुर। बनमा ईटहरी प्रखंड के घोड़दौर पंचायत के लक्ष्मीनियां गांव की सड़क बीते 10 वर्षो से जर्जर रहनेसे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। ग्रामीणों के द्वारा सड़क पर उतर कर पंचायत प्रतिनिधियों, स्थानीय प्रशासन सहित जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जल्द से जल्द सड़क निर्माण की मांग करते हुए प्रदर्शन किया गया। ग्रामीणो ने कहा कि अगर जल्द सड़क निर्माण नहीं की गई तो प्रखंड मुख्यालय में प्रदर्शन किया जाएगा। मौके पर लक्ष्मीनियां शर्मा टोला गांव निवासी अकाली देवी, सोनी देवी, डोमनी, सुशीला, फुलकुमारी, सबिया, सुनीता, लक्ष्मी, काजल, सलीता, बबीता, तेतरी, गायत्री देवी, मेधु तांती, नरेश शर्मा, अनिल शर्मा, जयनारायण तांती, राजकुमार, अरबिंद, सुकन दास, लुटन दास व अन्यथे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...