सुपौल, मई 21 -- त्रिवेणीगंज। लक्ष्मीनियां टोल टैक्स के पास स्थानीय नागरिकों ने पुलिस पिकेट खोलने की मांग पुलिस अधीक्षक से की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि टोल टैक्स से त्रिवेणीगंज जाने के मार्ग में लगभग एक किलोमीटर सड़क सुनसान है, यहां आबादी नहीं के बराबर है। रात में इस मार्ग में गुजरने से लोगों के बीच भय का माहौल बना रहता है। यदा कदा यहां आपराधिक वारदातें भी समय-समय पर घटती रहती है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि कुछ वर्ष पुर्व लक्ष्मीनिया चौक पर पुलिस पिकेट की ट्यूटी लगाई गई थी, जिसे बाद में हटा लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...