सहरसा, मार्च 10 -- सत्तर कटैया, एक संवाददाता। लक्ष्मीनियां गांव में शनिवार को पुरानी रंजिश को लेकर हुई मारपीट एवं गोलीकांड मामले में बिहरा थाना में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। 18 नामजद सहित अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज होने के बाद बिहरा थाना पुलिस द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बिहरा थानाध्यक्ष इंसपेक्टर संतोष कुमार निराला ने बताया कि इस मामले में पप्पू यादव नामक एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि गोलीकांड मामले में राजाराम यादव के द्वारा दिये गये आवेदन के आलोक में भवेश यादव सहित 18 लोगों को आरोपी बनाया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक से आवश्यक पुछताछ कर उसे न्यायालय भेज दिया गया है। जख्मी का ईलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...