सीतापुर, नवम्बर 13 -- हरगांव, संवाददाता। लक्ष्मीनारायण मंदिर (बिड़ला मंदिर परिसर) में राणी सती दादी के जन्मोत्सव को श्रद्धा व सत्कार से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत देर शाम हवन के साथ हुई। जिसके बाद रात्रि जागरण हुआ। मिल कॉलोनी की महिलाओं ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ पूजा-अर्चना की और दादी की स्तुति में मंगल गीत व भजन गाए। महिलाओं के द्वारा बनाए गए व्यंजनों से छप्पन भोग का प्रसाद भक्तों में वितरित किया गया। मंदिर प्रांगण को रंगीन झालरों, पुष्पों से मनमोहक तरीके से सजाया गया था। जागरण के दौरान जय दादी री के जयकारों से वातावरण गूंजता रहा। कार्यक्रम में अवध शुगर मिल के अधिशासी अध्यक्ष एके दीक्षित एवं उनकी पत्नी रंजना दीक्षित ने विभिन्न प्रकार के भोग, फल, मिठाई और खजाना भक्तों में वितरित किए। मंदिर के पुजारी आचार्य शत्रुंजय बाजपेई एवं जग...