मथुरा, नवम्बर 17 -- मथुरा वृंदावन नगर निगम के नगर आयुक्त जग प्रवेश ने सोमवार को महानगर के लक्ष्मीनगर क्षेत्र के वार्ड 19 व 14 का स्थलीय निरीक्षण कर नगर निगम कार्यों की प्रगति और साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। सबसे पहले नगर आयुक्त वार्ड संख्या 19 रामनगर यमुना पार स्थित नगला कोल्हू प्लांट के निकट निर्माणाधीन गोमुक्ति धाम पहुंचे। उनको मौके पर निर्माण कार्य में प्रयोग हो रही सामग्री की गुणवत्ता मानक अनुरूप नहीं मिली। जिस पर उन्होंने कार्यदायी संस्था से कहा कि निर्माण कार्य को गुणवत्ता पूर्वक मानक के अनुरूप और निर्धारित समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। इसके बाद नगर आयुक्त ने वार्ड संख्या 14 लक्ष्मी नगर की सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने क्षेत्र में चल रहे साफ-सफाई कार्यों का स्वयं स्थल पर जाकर अवलोकन किया और तैनात सफाई कर्मियों ...