मिर्जापुर, जुलाई 5 -- चुनार, हिन्दुस्तान संवाद । नगर के रामलीला सभागार में श्री राघवेन्द्र रामलीला नाट्य समिति चुनार की बैठक शुक्रवार को देर शाम समिति के संरक्षक बचाऊ लाल सेठ के अध्यक्षता में हुई। जिसमें उपस्थित समिति के सदस्य फूलचंद ने अध्यक्ष पद के लिए लक्ष्मीकांत पाण्डेय के नाम का प्रस्ताव रखा l जिसका अनुमोदन श्याम सुंदर शाह एवं उपस्थित समिति के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी ।समिति के संरक्षक बचाऊ लाल सेठ, निवर्तमान अध्यक्ष अखिलेश मिश्रा बच्ची ने नव निर्वाचित अध्यक्ष लक्ष्मीकांत पांडेय का माल्यार्पण कर स्वागत किया। अध्यक्ष ने बताया कि इस बार 21 दिवसीय रामलीला का शुभारंभ 14 सितंबर से होकर चार अक्तूबर तक चलेगा। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष चंद्रहास गुप्ता, पवन जायसवाल, पवन पांडेय, बृज नंदन कुशवाहा, झब्बूलाल, अविनाश गु...