समस्तीपुर, दिसम्बर 2 -- समस्तीपुर। अंतर महाविद्यालय बैडमिंटन टूर्नामेंट आरबी कॉलेज दलसिंहसराय में आयोजित किया गया। इस टूर्नामेंट में बीआरबी महाविद्यालय समस्तीपुर उपविजेता रहा। इस महाविद्यालय से आदित्य कुमार चौधरी, ऋषभ राज व कौशल राज ने प्रतिभागी के रूप में भाग लिया। इसमें आदित्य कुमार चौधरी और ऋषभ राज को विश्वविद्यालय स्तर पर होने वाले बैडमिंटन टूर्नामेंट के लिए चयनित किया गया है। वहीं जिला स्तरीय युवा महोत्सव, समस्तीपुर में 28 और 29 नवंबर को आयोजित सामूहिक संगीत प्रतियोगिता में महाविद्यालय की ओर से लक्ष्मी कुमारी, सुप्रिया कुमारी और ग्रुप में संगीत विधा में प्रतिभागी के रूप में भाग लिया। इसमें अपना बेहतर प्रदर्शन करते हुए इन्होंने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इन्हें भी राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त हुआ है। बीआरबी कॉ...