संभल, जून 19 -- मोहल्ला लक्ष्मनगंज में नगरपालिका की जमीन पर अवैध रूप से मकान व मस्जिद बना ली गई। नगरपालिका सभी को नोटिस जारी कर चुकी है। मस्जिद को खाली कर लोगों ने उसे स्वयं तोड़ना शुरू कर दिया है। वहीं बुधवार को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने मोहल्ला लक्ष्मनगंज पहुंच कर जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने संदिग्ध बिजली के मीटर चेक कराने के निर्देश दिए। मोहल्ला लक्ष्मनगंज में नगरपालिका की छह बीघा जमीन है। इस पर काफी समय प्रापर्टी डीलरों ने प्लाटिंग कर दी। जमीन पर करीब 34 मकान व मस्जिद बना ली गई। जब यह जानकारी नगरपालिका व प्रशासन के संज्ञान में आई तो नगरपालिका ने नोटिस जारी कर दिए। साथ ही जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया व पुलिस अधीक्षक ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया था और सभी से मकान खाली करने के निर्देश दिए थे, लेकिन किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया। हा...