देहरादून, फरवरी 15 -- हर्रावाला की लक्ष्मण सिद्ध कॉलोनी पर हर वक्त दुल्हनी नदी का खतरा मंडराता रहता है। हर बरसात में नदी का जल स्तर बढ़ने के साथ खौफजदा लोगों को कई बार अपना घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ता है। घरों में नदी का पानी घुस जाता है। दहशत में जी रहे लोग यहां सालों से सुरक्षा दीवार की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी यह मांग आज तक पूरी नहीं हुई है। ऐसे में उन्हें डर है कि अभी सुरक्षा दीवार नहीं बनी तो फिर बरसात में दुल्हनी नदी उन पर कहर बरपा सकती है। प्रस्तुति है दीपिका गौड़ की रिपोर्ट... आपके अपने 'हिन्दुस्तान अखबार के 'बोले देहरादून अभियान के तहत हर्रावाला में स्थित लक्ष्मण सिद्ध कॉलोनी के लोगों से बातचीत की गई। इस दौरान लोगों ने बताया कि यहां रहते हुए उन्हें कई साल हो गए हैं। जब से यहां घर बने हैं तब से समस्या झेल रहे हैं। पूरी...