बुलंदशहर, सितम्बर 30 -- पहासू के रामलीला मैदान में चल रही रामलीला में सोमवार को लक्ष्मण शक्ति लीला का मंचन किया गया। लीला में भगवान राम, सुग्रीव, जामवंत के साथ बैठकर मंत्रणा करते हैं। इसके बाद वानर सेना को लंका पर चढ़ाई करने का आदेश देते हैं। रावण के दूतों ने जानकारी दी कि वानर सेना लंका के द्वार पर आ गई है। तब रावण ने अपने पुत्र मेघनाद से अपनी सेना के साथ वानर सेना पर आक्रमण करने का आदेश दिया। राक्षस सेना को आता देख रामादल में हलचल मच गई। मेघनाद वानरों को मारते हुए आगे बढ़ रहा था। यह देख राम का आदेश पाकर लक्ष्मण युद्ध करने पहुंचे। मेघनाद की अमोघ शक्ति लगते ही लक्ष्मण मूर्छित हो गए। लंका से आये सुषेन वैद्य के कहने पर हनुमान के संजीवनी लाने पर लक्ष्मण की मूर्छा दूर हो सकी इस अवसर पर रामलीला कमेटी के सभी लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की...