बदायूं, अक्टूबर 13 -- बिसौली। आदर्श रामलीला कमेटी दिसौली गंज के मंच पर लक्ष्मण शक्ति एवं अंगद-रावण संवाद का संजीव और भावनाओं से ओत-प्रोत मंचन किया गया। मंचन के दौरान पूरा पंडाल जय श्रीराम के उद्घोषों से गूंज उठा और वातावरण भक्तिरस से सराबोर हो गया। यहां राम की भूमिका रामानंद तिवारी, लक्ष्मण की अन्नू सिंह, मेघनाथ की ओमवीर सिंह, रावण की संजीव सिंह, तथा हनुमान की भूमिका ब्रह्मपाल सिंह ने निभाई। कलाकारों के सशक्त संवाद, भावपूर्ण अभिनय और मंच सज्जा ने दर्शकों को रामयुग का जीवंत अनुभव कराया। रामलीला मंचन देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। सभी ने कलाकारों की प्रस्तुति की सराहना करते हुए कहा इस तरह की लीलाएं समाज में भक्ति, मर्यादा और संस्कारों की भावना को मजबूत करती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...