गंगापार, नवम्बर 19 -- भवानीपुर गांव में चल रहे रामलीला में कलाकारों ने लक्ष्मण शक्ति की लीला का भावुक मंचन किया। इस मार्मिक प्रस्तुति को देखकर ठंड के बावजूद मौजूद दर्शक भावुक हो गए। मंचन के दौरान मेघनाद और लक्ष्मण के बीच भीषण युद्ध दिखाया गया। मेघनाद ने ब्रह्म शक्ति का प्रयोग कर लक्ष्मण पर प्रहार किया, जिससे लक्ष्मण मूर्छित हो गए। हनुमान जी मूर्छित लक्ष्मण को रामादल में लेकर आए। लक्ष्मण को इस अवस्था में देखकर भगवान राम की आंखें भर आईं। इस मंचन में भगवान राम का किरदार अजय प्रजापति, लक्ष्मण की भूमिका इंद्रमणि प्रजापति ने निभाई। भरत के रूप में दिनेश कुमार, राजा रावण के रूप में सुरेंद्र प्रताप सिंह, मेघनाद के रूप में राजेश सिंह, हनुमान के रूप में सुरेश मिश्रा मंचन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...