गंगापार, अक्टूबर 23 -- श्रीराम रामलीला कमेटी करछना द्वारा आयोजित दस दिवसीय रामलीला महोत्सव के नौवें दिन बुधवार की रात लक्ष्मण शक्ति प्रसंग का मंचन इतना प्रभावशाली रहा कि दर्शक भावनाओं से द्रवित हो उठे। मंच पर कलाकारों के जीवंत अभिनय और संवादों ने ऐसा वातावरण निर्मित किया कि पूरा परिसर जय श्रीराम के उद्घोषों से गूंज उठा। युद्धभूमि में लक्ष्मण और मेघनाथ के बीच हुए तीखे संवाद और युद्ध के दृश्य ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। व्यास अजय सिंह द्वारा प्रस्तुत चौपाई वीर घातिनी झाड़ेसि सांगी, तेज पुंज लक्ष्मणऊर लागी के साथ ही जब मेघनाथ की शक्ति से लक्ष्मण मूर्छित होकर भूमि पर गिरे, तो पूरा माहौल भावनाओं से भर गया। हनुमान द्वारा सुषेन वैद्य के बताए अनुसार संजीवनी बूटी लाने का दृश्य और अयोध्या के ऊपर उड़ते समय भरत द्वारा उन्हें मायावी राक्षस समझकर ब...