संभल, सितम्बर 30 -- हजरतनगर गढ़ी में श्रीराम लीला का आयोजन किया जा रहा है। रामलीला के 11 वें दिन लक्ष्मण शक्ति तथा कुम्भकरण वध की लीला का मंचन कलाकारों द्वारा दिखायाा गया। जिसमें दिखाया गया कि युद्ध में मेघनाथ द्वारा शक्ति का प्रयोग कर लक्ष्मण को मूर्छित कर दिया गया। जिसे राम व्याकुल हो गए तथा पूरी वानर सेना में शोक की लहर दौड़ गई। तब हनुमान जी लंका से सुसेन वैध को लेकर रामादल पहुंचे। जहां उन्होंने बताया की द्रोणागिरी पर्वत पर संजीवनी बूटी अगर रात-रात में ही आ जाए तब लक्ष्मण के प्राण बच सकते हैं। हनुमान जी रामा दल से संजीवनी बूटी लेने के लिए चल पड़े रास्ते में रावण द्वारा भेजे गए कालनेमि ने उनका रास्ता रोका लेकिन हनुमान जी ने उसका वध कर दिया। द्रोणागिरी पर्वत को संजीवनी बूटी सहित उठा लाये फिर सुसेन वैध ने लक्ष्मण के मुख में संजीवनी बूटी डा...