कौशाम्बी, अक्टूबर 1 -- गोराजू, हिन्दुस्तान संवाद सरसवां ब्लॉक के गोराजू गांव की रामलीला में मंगलवार रात मुख्य रूप से सीता हरण की लीला का मंचन किया गया। कलाकारों की सुंदर प्रस्तुति देख दर्शक भावविभोर हो उठे। दिखाया गया कि सूर्पणखा राम और लखन लाल का सुंदर स्वरूप देखकर मोहित हो जाती है। वह दोनों भाइयों के सामने विवाह का प्रस्ताव रखती है। नाराज होकर लक्ष्मण उसकी नाक काट देते हैं। उसका भाई खरदूषण युद्ध के लिए आता है तो भगवान उसका वध कर देते हैं। इसका बदला लेने के लिए रावण छल से सीता का हरण कर लेता है। इस अवसर पर रामलीला कमेटी अध्यक्ष ठाकुर राजेश सिंह, उपाध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव, स्टेज प्रबंधक नर्वदा प्रसाद पांडेय, मंदीप पांडेय, मेला अध्यक्ष दीपू श्रीवास्तव, मेला प्रभारी अमन विश्वकर्मा, आशीष विश्वकर्मा, दीनानाथ वर्मा, आयुष सिंह, अंकुर सिंह, मोनू...